जेइ का पद रिक्त, काम प्रभावित

इटखोरी. प्रखंड में झाशिप विभाग के कनीय अभियंता का पद कई माह से रिक्त है. इस कारण स्कूल भवनों का निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है. भवनों की गुणवत्ता देखनेवाला कोई नहीं है. योजना भी धीमी गति से क्रियान्वित हो रही है.वायफ सेंटर में चोरीमयूरहंड. पंदनी पंचायत अंतर्गत बरचंदा वायफ सेंटर से 70 लीटर कैल्सियम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 7:04 PM

इटखोरी. प्रखंड में झाशिप विभाग के कनीय अभियंता का पद कई माह से रिक्त है. इस कारण स्कूल भवनों का निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है. भवनों की गुणवत्ता देखनेवाला कोई नहीं है. योजना भी धीमी गति से क्रियान्वित हो रही है.वायफ सेंटर में चोरीमयूरहंड. पंदनी पंचायत अंतर्गत बरचंदा वायफ सेंटर से 70 लीटर कैल्सियम की चोरी हो गयी. घटना शनिवार रात की है. इस संबंध में संचालक मनोज मेहता ने थाने में शिकायत की है. खिड़की तोड़ कर घटना को अंजाम दिया गया.