गांवों में नहीं पहंुच रहा चलंत चिकित्सा वाहन
बरवाडीह. प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को चलंत चिकित्सा सेवा का लाभ नहीं मिल रहा है. इस योजना के तहत चिकित्सक विहीन गांव में चलंत चिकित्सा वाहन के माध्यम से मरीजों का इलाज करना था, लेकिन अब गांवों में चलंत चिकित्सा वाहन नहीं पहंुच रहा है. चुंगरू के मुखिया बालदेव परहिया, गणेशपुर के मुखिया […]
बरवाडीह. प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को चलंत चिकित्सा सेवा का लाभ नहीं मिल रहा है. इस योजना के तहत चिकित्सक विहीन गांव में चलंत चिकित्सा वाहन के माध्यम से मरीजों का इलाज करना था, लेकिन अब गांवों में चलंत चिकित्सा वाहन नहीं पहंुच रहा है. चुंगरू के मुखिया बालदेव परहिया, गणेशपुर के मुखिया बसंत नारायण सिंह समेत कई मुखियाओं ने बताया कि पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र का लाभ मरीजों को नहीं मिल रहा था. ऐसे में चलंत चिकित्सा वाहन ही एकमात्र सहारा था. लेकिन अब इस वाहन के गांव में नहीं आने से मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है. मरीज झोला छाप चिकित्सकों से इलाज करा रहे हैं.