बचरा में हुई सीसीएल के लाल चयन परीक्षा…ओके
तस्वीर-बचरा केंद्र में परीक्षा देते परीक्षार्थीपिपरवार. रविवार को डीएवी बचरा स्कूल स्थित केंद्र में सीसीएल के लाल चयन के लिए लिखित परीक्षा हुई. उक्त परीक्षा में 11 विद्यार्थी शामिल हुए. परीक्षा के पर्यवेक्षक प्रमोद मिश्रा (प्रबंधक कार्मिक, सीसीएल मुख्यालय) ने बताया कि सीसीएल के लाल के चयन के लिए 200 मैट्रिक पास विद्यार्थियों ने आवेदन […]
तस्वीर-बचरा केंद्र में परीक्षा देते परीक्षार्थीपिपरवार. रविवार को डीएवी बचरा स्कूल स्थित केंद्र में सीसीएल के लाल चयन के लिए लिखित परीक्षा हुई. उक्त परीक्षा में 11 विद्यार्थी शामिल हुए. परीक्षा के पर्यवेक्षक प्रमोद मिश्रा (प्रबंधक कार्मिक, सीसीएल मुख्यालय) ने बताया कि सीसीएल के लाल के चयन के लिए 200 मैट्रिक पास विद्यार्थियों ने आवेदन दिया है. पिपरवार, ढोरी, रांची, चरही व बोकारो में एक साथ लिखित परीक्षा ली गयी. सफल विद्यार्थियों का डीएवी गांधीनगर में सीसीएल की ओर से इंटर साइंस में नामांकन कराया जायेगा. इस दौरान उन्हें आइआइटी व समकक्ष इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश परीक्षा के लिए कोचिंग की तैयारी करायी जायेगी.