सीएमपीडीआइ सिस्टा का गठन, तापस अध्यक्ष बनें

रांची : कोल इंडिया एससी/एसटी इम्पलाइज एसोसिएशन ने सीएमपीडीआइ शाखा का गठन किया है. इसमें एस विश्वास को संयोजक, तापस विश्वास को अध्यक्ष, सुरेश राम को उपाध्यक्ष, गणेश मल्लिक को उपाध्यक्ष, सुरेश कुमार रवि को महासचिव बनाया गया है. अशोक रजक, जगजीवन सुमन को संयुक्त महासचिव, दशरथ लोहरा को कोषाध्यक्ष, जयनाथ राम व रामलखन पासवान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 9:04 PM

रांची : कोल इंडिया एससी/एसटी इम्पलाइज एसोसिएशन ने सीएमपीडीआइ शाखा का गठन किया है. इसमें एस विश्वास को संयोजक, तापस विश्वास को अध्यक्ष, सुरेश राम को उपाध्यक्ष, गणेश मल्लिक को उपाध्यक्ष, सुरेश कुमार रवि को महासचिव बनाया गया है. अशोक रजक, जगजीवन सुमन को संयुक्त महासचिव, दशरथ लोहरा को कोषाध्यक्ष, जयनाथ राम व रामलखन पासवान को संयुक्त कोषाध्यक्ष, प्रवीण कुमार, सुरेश उरांव, रामदेव भगत, सुनेम आइंद, कामेश्वर दास को संगठन सचिव बनाया गया है. आदित्य कुमार को ऑडिटर बनाया गया है. सिस्टा की बैठक रविवार को डॉ अरुण कुमार अध्यक्षता में सीएमपीडीआइ में हुई. बैठक में आरएन राम, दिनेश कुमार बैठा, एस बांडो, जयेंद्र भारती व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version