झारखंड नागरिक प्रयास का धरना आज
सदर अस्पताल को जल्द सुचारु रूप से चलाने की मांगदेवकमल म्यूनिसिपल अस्पताल को फिर से नगर निगम से संचालित कराने का चलेगा अभियानसंवाददाता, रांची झारखंड नागरिक प्रयास ने सरकार से सदर अस्पताल को जल्द सुचारु रूप से चलाने की मांग की है. इस बाबत सदस्यों ने स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य उपसचिव व सिविल सर्जन से मुलाकात […]
सदर अस्पताल को जल्द सुचारु रूप से चलाने की मांगदेवकमल म्यूनिसिपल अस्पताल को फिर से नगर निगम से संचालित कराने का चलेगा अभियानसंवाददाता, रांची झारखंड नागरिक प्रयास ने सरकार से सदर अस्पताल को जल्द सुचारु रूप से चलाने की मांग की है. इस बाबत सदस्यों ने स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य उपसचिव व सिविल सर्जन से मुलाकात की है. सोमवार को दिन के 11 बजे से सदर अस्पतला के ओपीडी के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. संयोजक प्रेम प्रकाश वर्मा, डॉ सुनीता, कुमार वरुण, वशिष्ठ तिवारी, अरुण बुधिया व अन्य ने कहा कि सदर अस्पताल के लिए डॉक्टरों की बहाली जल्द की जाये, यहां सभी दवाइयां उपलब्ध रहे. अस्पताल का परिसर साफ-सुथरा हो. इसमें 500-1000 बेड का प्रावधान किया जाये. 2011 में यह संख्या 230 थी और नये भवन में काम शुरू होने के बाद यह मात्र 87 रह गयी है. निबंधन काउंटरों की संख्या बढ़ायी जाये. सदर अस्पताल में पैथोलॉजी टेस्ट व एक्सरे होना चाहिए. मरीजों के बैठने के लिए कुरसी, शुद्ध पेयजल और शौचालय की व्यवस्था भी करायी जाये. इस दौरान कहा गया कि देवकमल म्यूनिसिपल अस्पताल को निजी हाथों से वापस लाकर नगर निगम से संचालित कराने का अभियान चलाया जायेगा.