हूल दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनायेंगे

– तीन जुलाई को मनोज तिवारी का पुतला फूकेंगे-आदिवासी जन परिषद ने लिये कई निर्णयसंवाददाता, रांची आदिवासी जन परिषद ने 30 जून, हूल दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. रविवार को करमटोली स्थित कार्यालय में प्रेमशाही मुंडा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 9:04 PM

– तीन जुलाई को मनोज तिवारी का पुतला फूकेंगे-आदिवासी जन परिषद ने लिये कई निर्णयसंवाददाता, रांची आदिवासी जन परिषद ने 30 जून, हूल दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. रविवार को करमटोली स्थित कार्यालय में प्रेमशाही मुंडा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कांके प्रखंड के बुकरु क्षेत्र में आदिवासी जमीन पर अवैध कब्जा करने के खिलाफ तीन जुलाई को सांसद, अभिनेता मनोज तिवारी का पुतला फूंका जायेगा. 13 जुलाई को आदिवासियों की हड़पी गयी जमीन की वापसी के लिए राजभवन के समक्ष धरना दिया जायेगा. 19 जुलाई को उलगुलान मजदूर संघ का सांगठनिक ढांचा तैयार कर लिया जायेगा. सदस्यों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि 15 नवंबर तक स्थानीय नीति तय कर ली जायेगी. इससे पहले कोई भी नियुक्ति प्रक्रिया नहीं शुरू की जायेगी. यदि सरकार ने वादा खिलाफी की जन परिषद आंदोलनात्मक कार्रवाई करेगा. बैठक में अभय भुटकंुवर, सरजन हंसदा, श्रवण लोहरा, फूलचंद पाहन, श्रीनाथ मुंडा, जयदेव उरांव, बद्धेश्वर मुंडा व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version