सारे डीडीसी पहुंचे नामकुम क्षेत्र के भ्रमण पर
तीन दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम संपन्नरांची . राज्य के सारे उप विकास आयुक्तों के लिए आयोजित तीन दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का रविवार को समापन हो गया. रविवार को अंतिम दिन मनरेगा आयुक्त बी निजलिंगप्पा सारे डीडीसी के साथ नामकुम के रामपुर गांव पहुंचे. वहां सारे डीडीसी ने पौधारोपण किया. मनरेगा आयुक्त ने उन्हें बताया कि मनरेगा, […]
तीन दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम संपन्नरांची . राज्य के सारे उप विकास आयुक्तों के लिए आयोजित तीन दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का रविवार को समापन हो गया. रविवार को अंतिम दिन मनरेगा आयुक्त बी निजलिंगप्पा सारे डीडीसी के साथ नामकुम के रामपुर गांव पहुंचे. वहां सारे डीडीसी ने पौधारोपण किया. मनरेगा आयुक्त ने उन्हें बताया कि मनरेगा, जलछाजन की योजनाओं का क्रियान्वयन कैसे करें. अफसरों की टीम ने यहां स्थित तालाब की स्थिति देखी. सिंचाई व्यवस्था के साथ ही मछलियों के उत्पादन से भी अवगत हुए. इसके बाद टीम के सदस्यों के साथ स्वयं सहायता समूह की बैठक हुई. वहीं संयुक्त सोलर पैनल का भी निरीक्षण किया गया.