जम्मूतवी-हटिया राउरकेला एक्सप्रेस ग्यारह घंटे विलंब से आयी

रांची : राजधानी पहुंचनेवाली कई ट्रेनें रविवार को विलंब से आयीं. जम्मूतवी-हटिया-राउरकेला एक्सप्रेस 11 घंटे विलंब से आयी. नयी दिल्ली-रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस छह घंटे, आनंद बिहार-हटिया झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे, टाटा-झारसुगुड़ा पैसेंजर 45 मिनट विलंब से आयी. रांची से खुलनेवाली व आनेवाली 63598/ 97 आसनसोल व 58025/26 खड़गपुर पैसेंजर रविवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 9:04 PM

रांची : राजधानी पहुंचनेवाली कई ट्रेनें रविवार को विलंब से आयीं. जम्मूतवी-हटिया-राउरकेला एक्सप्रेस 11 घंटे विलंब से आयी. नयी दिल्ली-रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस छह घंटे, आनंद बिहार-हटिया झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे, टाटा-झारसुगुड़ा पैसेंजर 45 मिनट विलंब से आयी. रांची से खुलनेवाली व आनेवाली 63598/ 97 आसनसोल व 58025/26 खड़गपुर पैसेंजर रविवार को रद्द रही. आर्द्रा डिवीजन में कार्य के कारण इसे रद्द किया गया है. 27 जून को मुंबई से खुलनेवाली 18610 एलटीटीई रांची एक्सप्रेस रद्द है. इस कारण यह ट्रेन सोमवार को रांची नहीं आयेगी. एक जुलाई को रांची से मुंबई के लिए खुलनेवाली एलटीटीई एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी. रांची से खुलनेवाली अधिकतर ट्रेनें निर्धारित समय से खुलीं.

Next Article

Exit mobile version