अरसंडे व कांके फीडर से पांच घंटे बिजली बंद रहेगी
रांची. कांके सब-स्टेशन के 11 केवी अरसंडे व कांके फीडर से सोमवार को दिन के 11 से शाम चार बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में अरसंडे, बोेड़ेया, मिल्लत कॉलोनी,पतरा टोली, चुड़ी टोला, कुमार बाग, होचर, हुसीर, संग्रामपुर व आस पास के इलाके में बिजली नहीं मिलेगी. इस अवधि में कांके बाजार टांड से […]
रांची. कांके सब-स्टेशन के 11 केवी अरसंडे व कांके फीडर से सोमवार को दिन के 11 से शाम चार बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में अरसंडे, बोेड़ेया, मिल्लत कॉलोनी,पतरा टोली, चुड़ी टोला, कुमार बाग, होचर, हुसीर, संग्रामपुर व आस पास के इलाके में बिजली नहीं मिलेगी. इस अवधि में कांके बाजार टांड से बोड़ेया तक लाइन शिफ्टिंग का काम किया जायेगा.यह जानकारी सहायक विद्युत अभियंता गौरव कुमार ने दी.