राजधानी के चौक-चौराहों के बहुरेंगे दिन
नयी एजेंसी को निगम ने सौंपा मेंटेनेंस का जिम्मा रांची. राजधानी के बदहाल चौक-चौराहों को खूबसूरत बनाने का कार्य शीघ्र शुरू होगा. बदहाल चौक चौराहों को दुरुस्त करने के लिए रांची नगर निगम ने नये सिरे से एजेंसियों-कंपनियों का चयन किया है. नयी व्यवस्था के तहत अब एजेंसियों को चौराहों के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ हाइ […]
नयी एजेंसी को निगम ने सौंपा मेंटेनेंस का जिम्मा रांची. राजधानी के बदहाल चौक-चौराहों को खूबसूरत बनाने का कार्य शीघ्र शुरू होगा. बदहाल चौक चौराहों को दुरुस्त करने के लिए रांची नगर निगम ने नये सिरे से एजेंसियों-कंपनियों का चयन किया है. नयी व्यवस्था के तहत अब एजेंसियों को चौराहों के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ हाइ मास्ट लाइट की भी मेंटेनेंस करनी होगी. ज्ञात हो कि पूर्व में भी रांची नगर निगम के द्वारा चौराहों के सौंदर्यीकरण के लिए कई कंपनियों से करार किया गया था. परंतु मेंटेनेंस नहीं होने के कारण निगम ने संबंधित एजेंसी से चौराहों के रखरखाव की जिम्मेवारी वापस ले ली थी. अब नये सिरे से इन चौराहों के मेंटेनेंस का कार्य नयी एजेंसियों को सौंपा गया है. नयी व्यवस्था के तहत अब चौराहों के मेंटेनेंस के एवज में संबंधित एजेंसी अपनी कंपनी का विज्ञापन पट्ट लगा सकती हैं. किसे मिला कौन सा चौक जिंदल स्टील को राजेंद्र चौक, अरगोड़ा चौक, विधानसभा के समीप की हाइ मास्ट लाइट, सैनिक बाजार, एजी मोड़, पिस्का मोड़ व लालपुर चौक के सौंदर्यीकरण का कार्य दिया गया है. अल्ट्राटेक सीमेंट को अलबर्ट एक्का चौक, बूटी मोड़, हिनू चौक, जेल चौक, रांची तालाब, करबला चौक, शहीद चौक, कोकर चौक, मोरहाबादी मैदान की लाइट का मेंटेनेंस व सौंदर्यीकरण का जिम्मा दिया गया है. बैंक ऑफ इंडिया को सहजानंद चौक, किशोरी यादव चौक, हरमू पुल की लाइट, जाकिर हुसैन पार्क, काली मंदिर चौक के सौंदर्यीकरण का जिम्मा दिया गया है. केनरा बैंक को देवेंद्र मांझी चौक, पहाड़ी मंदिर की लाइट व कचहरी चौक के सौंदर्यीकरण का जिम्मा दिया गया है. इसके अलावा मेडिका अस्पताल को करमटोली चौक के सौंदर्यीकरण का जिम्मा दिया गया है.