profilePicture

मंडल समर्थक नीतीश-लालू गठबंधन को हरायेंगे

पटना.मंडल समर्थक बुद्धिजीवियों ने रविवार को बिहार चुनाव में जदयू नीत धर्मनिरपेक्ष गंठबंधन को हराने का संकल्प लेते हुए जनअधिकार पार्टी और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने की अपील की. मंडल विचार मंच के बैनर तले कभी राजद प्रमुख लालू प्रसाद के विश्वस्त माने जानेवाले और पाटलीपुत्र से पूर्व सांसद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 9:04 PM

पटना.मंडल समर्थक बुद्धिजीवियों ने रविवार को बिहार चुनाव में जदयू नीत धर्मनिरपेक्ष गंठबंधन को हराने का संकल्प लेते हुए जनअधिकार पार्टी और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने की अपील की. मंडल विचार मंच के बैनर तले कभी राजद प्रमुख लालू प्रसाद के विश्वस्त माने जानेवाले और पाटलीपुत्र से पूर्व सांसद रंजन यादव के आवास पर आयोजित मंडल समर्थक बुद्धिजीवियों की बैठक के दौरान चुनाव में जदयूनीत धर्मनिरपेक्ष गठबंधन को हराने का संकल्प लेते हुए जनाधिकार पार्टी और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने की अपील की. बैठक में राजद से निष्कासित मधेपुरा सांसद और जनाधिकार पार्टी के संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव और जदयू से बगावत कर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) का गठन करनेवाले पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी के कई नेताओं के अलावा कई पूर्व मंत्री, सांसद, विधायक, प्रोफेसर, चिकित्सक और उच्चपदस्थ अधिकारी सहित राज्य के विभिन्न इलाके से आए लोगों ने शिरकत की.

Next Article

Exit mobile version