गुरुद्वारा के संचालन के लिए दी गयी जिम्मेदारी

रांची: गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा, कृष्णानगर कॉलोनी रातू रोड की बैठक रविवार को हुई, जिसमें सचिव रामकृष्ण मिढा ने गुरुद्वारा के संचालन के लिए सदस्यों को जिम्मेदारी दी. बैठक की अध्यक्षता सभा के प्रधान जयराम दास मिढा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन उप प्रधान संुदर दास मिढा ने की. बैठक में ऋषिकेश गिरधर, द्वारका दास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 10:04 PM

रांची: गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा, कृष्णानगर कॉलोनी रातू रोड की बैठक रविवार को हुई, जिसमें सचिव रामकृष्ण मिढा ने गुरुद्वारा के संचालन के लिए सदस्यों को जिम्मेदारी दी. बैठक की अध्यक्षता सभा के प्रधान जयराम दास मिढा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन उप प्रधान संुदर दास मिढा ने की. बैठक में ऋषिकेश गिरधर, द्वारका दास मुंजाल, अर्जुन दास मिढा, हरविंदर सिंह बेदी, जीवन मिढा, मोहन काठपाल, लक्ष्मण दास मिढा, हरगोविंद गिरधर, भगवान सिंह बेदी, चरणजीत मुंजाल, मोहनलाल अरोड़ा, बसंत काठपाल, नरेश पपनेजा, इंदर मिढा, रमेश पपनेजा, हरजीत बेदी, लक्ष्मण सरदाना, आशु मिढा, अनूप गिरधर, हमेंद्र अरोड़ा एवं गुरदीप सिंह मल्होत्रा मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version