लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री आजम खां ने वर्षा के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वाराणसी दौरा रद्द कर दिये जाने पर चुटकी लेते हुए रविवार को यहां कहा कि मौसम कैसा भी रहा हो, समाजवादी पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव ने आज तक कोई जनसभा रद्द नहीं की है. आजम ने यहां जारी एक बयान में कहा कि इतिहास साक्षी है कि सपा के राष्ट्रीय नेता मुलायम सिंह यादव जी को आज तक कोई भी बाधा कोई भी सैलाब सभा करने से नहीं रोक सका. सभा स्थल चाहे पानी से भरा हो, चाहे आसमान से बूंदों की बौछार हो रही हो, लेकिन नेता जी वहां जरूर पहुंचे. उन्होंने कहा, ‘जनता कम या ज्यादा हो सकती है, लेकिन नेता जी किसी रैली में न पहुंचे हो, ऐसा कभी नहीं हुआ. आशा है कि भारतीय जनता पार्टी जनता की भावनाओं से खेलने के बजाय उसका आदर करना सीखेगी. आजम ने प्रधानमंत्री मोदी को ‘बादशाह’ बताते हुए कहा, ‘यह दूसरा मौका है, जब प्रधानमंत्री का दौरा रद्द हुआ है. यह बनारसवासियों का सौभाग्य है या दुर्भाग्य, इसे तो बनारस की जनता को ही तय करना होगा. मगर जिस तरह से दुसरी बार सभा रद्द की गयी है, उसके मद्देनजर ‘देश के बादशाह’ को चाहिए कि भविष्य में जनसभाएं छोड़ कर प्रधानमंत्री कार्यालय से ही उदघाटन या शिलान्यास कर दिया करें.
आजम ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा
लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री आजम खां ने वर्षा के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वाराणसी दौरा रद्द कर दिये जाने पर चुटकी लेते हुए रविवार को यहां कहा कि मौसम कैसा भी रहा हो, समाजवादी पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव ने आज तक कोई जनसभा रद्द नहीं की है. आजम ने यहां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement