मौसम खराब, तीन विमान कोलकाता डायवर्ट
रांची : रविवार की शाम में तेज बारिश के कारण इंडिगो, जेट व गो एयरवेज के विमान डाइवर्ट कर दिये गये. इंडिगो का विमान 6 ई493 (रांची-पटना-दिल्ली), को शाम 6.00 बजे कोलकाता डायवर्ट किया गया. रात में 8.30 बजे विमान पुन: रांची आया व 9.10 में पटना के लिए उड़ान भरा. जेट एयरवेज का विमान […]
रांची : रविवार की शाम में तेज बारिश के कारण इंडिगो, जेट व गो एयरवेज के विमान डाइवर्ट कर दिये गये. इंडिगो का विमान 6 ई493 (रांची-पटना-दिल्ली), को शाम 6.00 बजे कोलकाता डायवर्ट किया गया.
रात में 8.30 बजे विमान पुन: रांची आया व 9.10 में पटना के लिए उड़ान भरा. जेट एयरवेज का विमान 9डब्ल्यू 2859 (कोलकाता-रांची), शाम 7.20 बजे कोलकाता डायवर्ट किया गया. रात नौ बजे इसे रद्द कर दिया गया. इसकी सूचना मिलने के बाद यात्रियों ने जेट के काउंटर के समक्ष हंगामा किया. यात्रियों का पैसा वापस कर दिया गया.
वहीं गो एयरवेज का विमान शाम 7.30 बजे कोलकाता डायवर्ट कर दिया गया. तीन-तीन विमानों के डायवर्ट होने के कारण यात्रियों की भारी भीड़ टर्मिनल बल्डिंग में जमा हो गयी. सभी काउंटर में जानकारी लेने का प्रयास कर रहे थे.