दो लाख की संपत्ति जल कर राख
रातू : थाना क्षेत्र के अगड़ु गांव निवासी सधन देवी के घर में रविवार को आग लगने से 60 हजार रुपये नकद समेत दो लाख रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है़ जानकारी के अनुसार सधन देवी अपने एक बेटे व चार बेटियों के […]
रातू : थाना क्षेत्र के अगड़ु गांव निवासी सधन देवी के घर में रविवार को आग लगने से 60 हजार रुपये नकद समेत दो लाख रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है़ जानकारी के अनुसार सधन देवी अपने एक बेटे व चार बेटियों के साथ दोपहर में खेत में काम करने गयी थी.
तभी धमाके की आवास सुनाई दी. वापस जाकर देखा तो उनका घर धू-धू कर जल रहा था. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने से घर में रखे 60 हजार रुपये, दस क्विंटल धान, कपड़ा, शैक्षणिक प्रमाण पत्र आदि जल कर राख हो गया. रातू पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है.
बीएसएनएल की लैंडलाइन सेवा ठप
पिस्कानगड़ी. नगड़ी टेलीफोन एक्सचेंज का कार्ड जल जाने से क्षेत्र में बीएसएनएल की लैंडलाइन सेवा ठप है. लैंडलाइन खराब होने से सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में कामकाज प्रभावित हो रहा है. क्षेत्र में स्थित सभी बैंकों में पिछले एक सप्ताह से लिंक फेल है, जिससे कारोबार प्रभावित हो रहा है.