संस्कार से होता है सभ्य समाज का निर्माण

27 बच्चों का दृढ़ीकरण संस्कार हुआ मैक्लुस्कीगंज : कोई भी बड़ा समारोह एकता और सहयोग के बिना संभव नहीं है. संस्कार से ही किसी सभ्य समाज का निर्माण होता है. उक्त बातें कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने कही. वे रविवार को मैक्लुस्कीगंज में सेक्रेड हर्ट कैथोलिक चर्च के नव निर्मित पोर्टिको व माता मरियम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 6:27 AM
27 बच्चों का दृढ़ीकरण संस्कार हुआ
मैक्लुस्कीगंज : कोई भी बड़ा समारोह एकता और सहयोग के बिना संभव नहीं है. संस्कार से ही किसी सभ्य समाज का निर्माण होता है. उक्त बातें कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने कही. वे रविवार को मैक्लुस्कीगंज में सेक्रेड हर्ट कैथोलिक चर्च के नव निर्मित पोर्टिको व माता मरियम के ग्रोटो के उदघाटन समारोह में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि लपरा पल्ली के लोग बेहद खुशनसीब हैं. प्रभु उन्हें बार-बार कुछ नया करने की प्रेरणा देते हैं. कार्यक्रम के दौरान 20 बच्चों को पहला परम प्रसाद तथा 27 का दृढ़ीकरण संस्कार कराया गया. दृढ़ीकरण संस्कार के बाद उक्त बच्चों के लिए कार्डिनल ने मिस्सा पूजा तथा विशेष प्रार्थना की.
इससे पूर्व कार्डिनल का परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया. मौके पर एंग्लो इंडियन विधायक जीजे गॉलस्टिन, लपरा पल्ली पुरोहित डॉ जयमान खलखो, जुलियानुस एक्का, फादर पिटर तिग्गा, फादर आनंद, भेंगरा, फादर सुधीर पॉल केरकेट्टा, फादर माइकल, मांडर महिला संघ की मरियम, मार्था टोप्पो, एलिस टोप्पो, बेंदिक मिंज, रेजियस बारा, टीडी जोशी, राकेश साह, सुनीता कुजूर, तरशिला कुजूर, मेरी बारा, पुष्पा खलखो, फ्लोरा बारा, लूसी भेंगरा, डौरथी मेंडिस, संगीता एक्का, अनिता धान, अजय मिंज, तोवियस बारा, आहुस्टीन खेस, अनीमा लकड़ा समेत बड़ी संख्या में मसीही विश्वासी मौजूद थे.
रंगारंग कार्यक्रम पेश किया
सेक्रेड हर्ट कैथोलिक चर्च के उदघाटन समारोह में लपरा पल्ली के सदस्यों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया. इस दौरान पल्ली की ओर से कार्डिनल व विधायक को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. रंगारंग कार्यक्रम का संचालन महिला संघ की मेरी बाड़ा तथा धन्यवाद ज्ञापन युवक संघ की अनिमा एक्का ने किया.

Next Article

Exit mobile version