Advertisement
कैदी बनेंगे टूरिज्म गाइड
अजय दयाल रांची : बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार के 49 कैदी बैचलर ऑफ टूरिज्म की पढ़ाई कर रहे हैं. पढ़ाई पूरी करने के बाद वे गाइड बनने की इच्छा रखते हैं. वर्तमान में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा ही राज्य का ऐसा जेल है, जहां के कैदी पूर्ण रूप से साक्षर हैं. जेल के कैदी […]
अजय दयाल
रांची : बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार के 49 कैदी बैचलर ऑफ टूरिज्म की पढ़ाई कर रहे हैं. पढ़ाई पूरी करने के बाद वे गाइड बनने की इच्छा रखते हैं. वर्तमान में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा ही राज्य का ऐसा जेल है, जहां के कैदी पूर्ण रूप से साक्षर हैं. जेल के कैदी यह पढ़ाई इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी (इग्नू) से कर रहे हैं. इसमें अंडर ट्रॉयल कैदियों की संख्या ज्यादा है.
सजायाफ्ता कुछ कैदी भी बैचलर ऑफ टूरिज्म की पढ़ाई कर रहे हैं. उन्होंने जेल प्रबंधन के सामने इस कोर्स की इच्छा जतायी थी. प्रबंधन ने कैदियों को इस कोर्स में नामांकन की इजाजत दे दी. उन्होंने प्रबंधन के पासप्रस्ताव रखा कि सजा पूरी करने के बाद वे सरकारी नौकरी करना चाहते हैं.
राज्य में टूरिज्म के क्षेत्र में काफी संभावना है. ज्ञात हो कि वर्तमान में होटवार जेल के 37 कैदी ग्रेजुएशन भी कर रहे हैं, जबकि नेशनल ओपेन स्कूल के तहत 22 कैदी 12वीं, जबकि 32 कैदी दसवीं की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. इतना ही नहीं इस जेल में बंद महिला बंदियों को एक महिला कैदी प्रतिदिन पढ़ा कर उन्हें शिक्षित कर रही हैं.
कोर्स कंप्लीट होने के बाद रांची में चल रहे इग्नू सेंटर के परीक्षक कैदियों की परीक्षा लेने के लिए जेल में आते हैं. जेल में ही परीक्षा केंद्र बनाया जाता है. परीक्षा के बाद सारी कॉपियों को जांच के लिए दिल्ली भेजा जाता है. राज्य सरकार की योजना के तहत कैदियों को जेल में शिक्षा दी जा रही है.
नरेंद्र सिंह
जेलर बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार रांची
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement