झामुमो बुढ़मू प्रखंड अध्यक्ष बने शमीम बड़ेहार

बुढ़मू. प्रखंड परिसर स्थित किसान भवन में सोमवार को झामुमो कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित चुनाव प्रभारी बबलू राम की मौजूदगी में प्रखंड अध्यक्ष एवं सचिव के चुनाव की प्रक्रिया आरंभ की गयी. प्रखंड अध्यक्ष के पद के लिए गुलाब खान, अख्तर अंसारी, शमीम बड़ेहार व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 5:04 PM

बुढ़मू. प्रखंड परिसर स्थित किसान भवन में सोमवार को झामुमो कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित चुनाव प्रभारी बबलू राम की मौजूदगी में प्रखंड अध्यक्ष एवं सचिव के चुनाव की प्रक्रिया आरंभ की गयी. प्रखंड अध्यक्ष के पद के लिए गुलाब खान, अख्तर अंसारी, शमीम बड़ेहार व सुनीता देवी ने दावेदारी प्रस्तुत की. किसी एक नाम पर सहमति नहीं बनने के बाद गुप्त मतदान द्वारा शमीम बडे़हार का चयन अध्यक्ष पद के लिए किया गया. सर्वसम्मति से सचिव पद के लिए लाला महली का चयन किया गया. मौके पर छुन्नुलाल महतो, अजिजुल अंसारी, कृष्ण मुंडा, अशोक साहू, जैनुल अंसारी, दिशपाल यादव, सुरेश यादव, कुदरत अंसारी, पंचु साहू, इसराइल अंसारी, विवेक भारती, बुधन कच्छप व बालेश्वर यादव सहित अन्य मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता भुनेश्वर साहू ने की. संचालन शमीम बड़ेहार ने किया.

Next Article

Exit mobile version