महिला ने चलायी चेन्नई की पहली मेट्रो ट्रेन

चेन्नई. चेन्नई मेट्रो रेल की पहली ट्रेन को एक महिला ने चलाया और मुख्यमंत्री जे जयललिता ने राज्य सचिवालय से लाइव वीडियो के जरिये इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. दिन में 12:15 बजे अलंदुर से कोयमबेदु रवाना होनेवाली पहली ट्रेन को यहां सरकारी धर्मबल पॉलिटेक्निक कॉलेज से इंजीनियरिंग में डिप्लोमाधारी ए प्रीति (28) ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 6:04 PM

चेन्नई. चेन्नई मेट्रो रेल की पहली ट्रेन को एक महिला ने चलाया और मुख्यमंत्री जे जयललिता ने राज्य सचिवालय से लाइव वीडियो के जरिये इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. दिन में 12:15 बजे अलंदुर से कोयमबेदु रवाना होनेवाली पहली ट्रेन को यहां सरकारी धर्मबल पॉलिटेक्निक कॉलेज से इंजीनियरिंग में डिप्लोमाधारी ए प्रीति (28) ने चलाया. प्रीति के पिता आर अंबू ने कहा, ‘मैं बेहद रोमांचित हूं. मेट्रो रेल में लोको पायलट बनने का मेरी बेटी का ख्वाब पूरा हो गया.’ कहा कि उसने पहली नौकरी छोड़कर चेन्नई मेट्रो में नौकरी के लिए आवेदन दिया. वह चुनी जानेवाली पहली महिला है. उसे यहां और दिल्ली में इसके लिए डेढ़ साल तक प्रशिक्षण दिया गया.

Next Article

Exit mobile version