11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलाडीह के जंगल में पहुंचे जंगली हाथी

बुंडू क्षेत्र में हाथियों का उत्पातबुंडू. जंगली हाथियों ने बुंडू प्रखंड के कई गांवों में रविवार की रात को उत्पात मचाया. हाथियों ने बुंडू प्रखंड के हंेठ बुढ़ाडीह गांव में धनेश्वर महतो, बुढ़ाडीह गांव में धनंजय सेठ व मूलक चंद्र सेठ के घर को नुकसान पहुंचाया और घर में रखे अनाज खा गये. घर के […]

बुंडू क्षेत्र में हाथियों का उत्पातबुंडू. जंगली हाथियों ने बुंडू प्रखंड के कई गांवों में रविवार की रात को उत्पात मचाया. हाथियों ने बुंडू प्रखंड के हंेठ बुढ़ाडीह गांव में धनेश्वर महतो, बुढ़ाडीह गांव में धनंजय सेठ व मूलक चंद्र सेठ के घर को नुकसान पहुंचाया और घर में रखे अनाज खा गये. घर के सामान को भी नष्ट कर दिया. इसी क्रम में बुढ़ाडीह गांव में बिरसा उरांव के खेत में लगी फसल को रौंद डाला. इसके पश्चात जंगली हाथियों का दल कुडियाम, पारमडीह, खुदीमधुकम व लुपुंगडीह होता हुआ रेलाडीह व हुमटा के जंगल में प्रवेश कर गया. सोमवार को दिनभर 11 जंगली हाथियों का झुंड रेलाडीह के जंगल में जमा रहा. इधर, गयाजारा बाडेदा गांव में एक जंगली हाथी घुस आया. उसने गयाजारा में कुंवर सिंह मुंडा, माधव मुंडा, कांता मुंडा, दुबराज पातर के घर को ध्वस्त कर दिया और वहां रखा धान खा गया. बाडेदा गांव में एक महिला के घर को भी ध्वस्त कर वहां रखा अनाज खा गया और घर में रखे सामान को नष्ट कर डाला. सोमवार को विधायक विकास मुंडा ने हाथियों से प्रभावित हुए लोगों से मुलाकात की और मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें