देश की अर्थव्यवस्था बिगाड़ता है काला धन : खलखो
– इनकम टैक्स ने युवाओं को बतायी टैक्स कलेक्शन की बारीकियां- फिरायालाल स्कूल के बच्चों को दी राजस्व संग्रहण के देश निर्माण में महत्व की जानकारीलाइफ रिपोर्टर @ रांची इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सोमवार को बच्चों को टैक्स कलेक्शन की बारीकियां बतायीं. सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज के एक्शन प्लान के तहत डिपार्टमेंट ने फिरायालाल […]
– इनकम टैक्स ने युवाओं को बतायी टैक्स कलेक्शन की बारीकियां- फिरायालाल स्कूल के बच्चों को दी राजस्व संग्रहण के देश निर्माण में महत्व की जानकारीलाइफ रिपोर्टर @ रांची इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सोमवार को बच्चों को टैक्स कलेक्शन की बारीकियां बतायीं. सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज के एक्शन प्लान के तहत डिपार्टमेंट ने फिरायालाल स्कूल के छात्रों (16 से 18 वर्ष तक) को इनकम टैक्स के ऑर्गनाइजेशन, टैक्स कलेक्शन समेत टैक्स से संबंधित अन्य नियमों के बारे में बताया. रांची के इनकम टैक्स कमिश्नर एए खलखो ने राजस्व संग्रहण की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राजस्व कैसे देश की उन्नति में खर्च किया जाता है. उन्होंने काला धन पर चर्चा करते हुए कहा कि काले धन का समानांतर अर्थशास्त्र किस तरह देश की अर्थव्यवस्था बिगाड़ सकता है. इनकम टैक्स के संयुक्त आयुक्त (टीडीएस) चौधरी उरांव ने कर संग्रहण का देश निर्माण में महत्व के बारे में बताया. इनकम टैक्स ऑफिसर एसबी शर्मा और एसएन कोंगाड़ी ने राज्य और केंद्र सरकार के लिए कर संग्रहण की महत्ता के बारे में बताया. उन्होंने डिपार्टमेंट की संरचना से भी युवा छात्रों को अवगत कराया. छात्रों का आयकर सेवा केंद्र का भ्रमण कराया गया. टैक्स, सुविधा और टैक्स बचाने से संबंधित उनके सवालों जानकारी भी दी गयी. इनकम टैक्स के उप निदेशक मयंक मिश्र ने सवालों के जवाब दिये. आयोजन में इनकम टैक्स अफसर पंकज कुमार और सी टोपनो का सराहनीय सहयोग रहा.