ओके….प्रसव के समय सफाई बरतें : डॉ वीणा
फोटो : 1 प्रशिक्षण देते प्रशिक्षक व उपस्थित स्टाफ नर्स नगरऊंटारी (गढ़वा). अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक कक्ष में भारत सरकार द्वारा भेजे गये आइपास संस्था के सदस्यों ने गर्भ निरोधक व देखभाल की जानकारी संबंधित प्रशिक्षण दिया. आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम दिन संस्था के प्रशिक्षक डॉ वीणा ने उपस्थित स्टाफ नर्सों को प्रसव […]
फोटो : 1 प्रशिक्षण देते प्रशिक्षक व उपस्थित स्टाफ नर्स नगरऊंटारी (गढ़वा). अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक कक्ष में भारत सरकार द्वारा भेजे गये आइपास संस्था के सदस्यों ने गर्भ निरोधक व देखभाल की जानकारी संबंधित प्रशिक्षण दिया. आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम दिन संस्था के प्रशिक्षक डॉ वीणा ने उपस्थित स्टाफ नर्सों को प्रसव के बाद आइसीडी लगाने की जानकारी दी. उन्होंने उपस्थित स्टाफ नर्स व सहिया साथी को प्रोजेक्टर के माध्यम से परिवार नियोजन के तहत कांडोम, माला डी तथा बंध्याकरण ऑपरेशन पर जोर देने को कहा. प्रशिक्षण में प्रशिक्षक ने गर्भपात तथा इंटरनल के पश्चात आइसीडी लगाने पर बल दिया. उन्होंने उपस्थित नर्सों को प्रसव के बाद प्रयोग होने वाले उपस्कर की साफ-सफाई की जानकारी दी. प्रशिक्षण में संस्था के प्रोग्राम मैनेजर कुलभूषण सिंह, एएमसी नर्स बोनी अरोड़ा, कुमारी हेमा, अस्पताल के महिला चिकित्सक डॉ सुचित्रा कुमारी, ए ग्रेड नर्स सुशीला तिग्गा, राजू कुमार, रेखा कुमारी, एएनएम सुषमा गुप्ता, सुजाता कुमारी, अनिता कुमारी सहित सहिया साथी उपस्थित थे.