ड्यूटी से गायब चिकित्सक व एएनएम की हाजिरी काटी

उपायुक्त ने प्रखंड कार्यालय व स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया29 मनिका 1 – स्वास्थ्य केंद्र में जानकारी लेते उपायुक्त . प्रतिनिधि, मनिकाउपायुक्त बालमुकुंद झा ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया़ इस दौरान प्रखंड कार्यालय में छात्र-छात्राओं की भीड़ देख उपायुक्त ने इसका कारण जाना. पता चला कि छात्र-छात्राएं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 7:04 PM

उपायुक्त ने प्रखंड कार्यालय व स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया29 मनिका 1 – स्वास्थ्य केंद्र में जानकारी लेते उपायुक्त . प्रतिनिधि, मनिकाउपायुक्त बालमुकुंद झा ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया़ इस दौरान प्रखंड कार्यालय में छात्र-छात्राओं की भीड़ देख उपायुक्त ने इसका कारण जाना. पता चला कि छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति का पैसा निकालने आये थे. इसके बाद उपायुक्त ने बीडीओ कुलदीप कुमार से विकास योजनाओं की जानकारी ली़ मनरेगा समेत अन्य योजनाओं की प्रगति से अवगत हुए. बीडीओ से कहा कि छात्रवृत्ति के लिए छात्र-छात्राओं को प्रखंड कार्यालय नहीं आना पड़े़ गांव के प्रज्ञा केंद्रों पर ही उनके खाते का संचालन हो, यह सुनिश्चित करें. उन्होंने सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को इस आशय का पत्र देने का निर्देश दिया कि वे बच्चों को गांव के प्रज्ञा केंद्र पर ही भेजें. इसके बाद उपायुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजू कच्छप, डॉ सीमा रानी व एएनएम निर्मला बेक अनुपस्थित पाये गये. उपायुक्त ने उक्त तीनों की हाजिरी काट दी. हालांकि बाद में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी केंद्र पर पहुंचे. उपायुक्त ने उनसे विटामिन ए की खुराक लेनेवाले बच्चों के बारे में जानकारी ली. जांच में पाया गया कि निर्धारित लक्ष्य से लाभान्वित बच्चों की संख्या काफी कम है. एंबुलेंस की समस्या पर उन्होंने सीएस से आदेश देने की बात कही. मौके पर डॉ संजय कुमार, विनीता कुमारी, सुमन, कमलेश समेत कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version