मुख्यमंत्री जयललिता ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हरी झंडी दिखाकर किया रवानाचेन्नई. करोड़ों रुपये की बहुप्रतीक्षित मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण में सोमवार को मेट्रो ट्रेन चली. इसे मुख्यमंत्री जे जयललिता ने राज्य सचिवालय से लाइव वीडियो के जरिये हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ट्रेन को एक महिला ड्राइवर ने चलाया. अलंदुर-कोयोमबेडू मार्ग पर मेट्रो सेवा को लोगों के लिए भी खोल दिया गया. 10.15 किमी रेल मार्ग पर अभी लोगों को नौ ट्रेन की सेवा मिलेगी.10.15 किमी का एलीवेटेड मेट्रो मार्ग05 स्टेशन अलंदुर, एक्काथुथांगल, अशोक नगर, अरुम्बक्कम और कोयमबेदु एवं अंत में एक यार्ड30 सेकेंड का हर स्टेशन पर ठहराव35 किमी ट्रेन की औसत स्पीड80 किमी अधिकतम ऑपरेटिंग स्पीड1200 यात्री हर ट्रेन में कर सकेंगे सफर15 मिनट में पूरी होगी कोयमबेदु से अलंदुर की यात्रा19 घंटे मिलेगी ट्रेन सेवा (सुबह छह बजे से रात 12 बजे तक)100 फुट चौड़़ी भीड़भाड़वाली सड़क पर बनी है मेट्रो12:15 बजे अलंदुर से कोयमबेदु रवाना हुई पहली ट्रेनधर्मबल पॉलिटेक्निक कॉलेज से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा ए प्रीति ने चलाया04 डिब्बे थे ट्रेन में45 किमी लंबी मेट्रो रेल की है परियोजना23.085 किमी लंबा वन्नारपेट से एयरपोर्ट मार्ग21.961 किमी लंबा चेन्नई सेंट्रल से सेंट थॉमस माउंट मार्ग14600 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान
चेन्नई में भी दौड़ी मेट्रो
मुख्यमंत्री जयललिता ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हरी झंडी दिखाकर किया रवानाचेन्नई. करोड़ों रुपये की बहुप्रतीक्षित मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण में सोमवार को मेट्रो ट्रेन चली. इसे मुख्यमंत्री जे जयललिता ने राज्य सचिवालय से लाइव वीडियो के जरिये हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ट्रेन को एक महिला ड्राइवर ने चलाया. अलंदुर-कोयोमबेडू मार्ग पर […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है