ग्रामीणों ने करायी सड़क की मरम्मत
खलारी. खलारी थाना अंतर्गत राय दरहाटांड़ गांव के समीप सड़क की मरम्मत ग्रामीणों ने की. ग्रामीणों ने बताया कि सपही नदी पर पुल बनने से यहां लोगों का घर सड़क से नीचे हो गया था, जिसके कारण बारिश का पानी उनके घरों में घुसता था. इसके लिए कई बार सीसीएल तथा प्रखंड से गुहार लगायी […]
खलारी. खलारी थाना अंतर्गत राय दरहाटांड़ गांव के समीप सड़क की मरम्मत ग्रामीणों ने की. ग्रामीणों ने बताया कि सपही नदी पर पुल बनने से यहां लोगों का घर सड़क से नीचे हो गया था, जिसके कारण बारिश का पानी उनके घरों में घुसता था. इसके लिए कई बार सीसीएल तथा प्रखंड से गुहार लगायी गयी, लेकिन कहीं से मदद नहीं मिली, तो लोगों ने अपने स्तर से इस सड़क को ठीक करने का बीड़ा उठाया. इसी निर्णय के तहत लोगों ने मशीन मंगा कर लगभग सौ फीट सड़क कटवाया. उसके बाद सड़क को चलने लायक बनाया. सड़क नीचे हो जाने से अब पानी निकल जायेगा और उनके घरों में अब पानी नहीं घुसेगा. इस कार्य को करवाने में शंकर महतो, राजेश महतो, लख्खी सरदार, गुडू चौहान, रामावतार राम आदि का भूमिका सराहनीय रही.