हाइ सिक्यूरिटी जोन से टेलीफोन केबुल उखाड़ ले गये चोर (तसवीर अमित दास की)
राज्यपाल, मुख्यमंत्री सचिवालय सहित कांके रोड के 500 टेलीफोन सेवा ठपसूचना भवन के टेलीफोन सहित लीज लाइन व क्षेत्र के ब्राड बैंड सेवा भी ठपमुख्य संवाददातारांची : शहर के हाइ सिक्यूरिटी जोन से रविवार की रात चोर बीएसएनएल टेलीफोन का केबुल उखाड़ कर ले गये. करीब 25 मीटर केबुल की चोरी हो जाने से राज्यपाल […]
राज्यपाल, मुख्यमंत्री सचिवालय सहित कांके रोड के 500 टेलीफोन सेवा ठपसूचना भवन के टेलीफोन सहित लीज लाइन व क्षेत्र के ब्राड बैंड सेवा भी ठपमुख्य संवाददातारांची : शहर के हाइ सिक्यूरिटी जोन से रविवार की रात चोर बीएसएनएल टेलीफोन का केबुल उखाड़ कर ले गये. करीब 25 मीटर केबुल की चोरी हो जाने से राज्यपाल सचिवालय, राजभवन, मुख्यमंत्री सचिवालय, मुख्यमंत्री आवास, सूचना भवन, सीसीएल, सीएमपीडीआइ सहित कांके रोड के लगभग 500 टेलीफोन डेड हो गये हैं. सूचना भवन में टेलीफोन सहित लीज लाइन भी ठप हो गयी है. बताया जाता है कि चोरों ने मिलिट्री कैंप के पास चोरी की घटना को अंजाम देकर दुस्साहस का परिचय दिया है. जिस स्थान पर केबुल की चोरी हुई है, उस स्थान पर दिन-रात पहरा रहता है. इसके अलावा बगल में राजभवन है. इसके अलावा जस्टिस एलपीएन शाहदेव चौक के पास 24 घंटे पीसीआर वाहन खड़ी रहती है. थोड़ी ही दूर पर मुख्यमंत्री आवास व मुख्यमंत्री सचिवालय है. कुछ दिन पहले सड़क किनारे गड्ढा खोदने के क्रम में केबुल काट दिया गया था. उसकी मरम्मत करायी गयी थी. मरम्मत के ठीक एक हफ्ते के अंदर ही चोर लगभग 25 मीटर केबुल उखाड़ लेग्य् ाो. यह केबुल आठ सौ पेयर वाला था. बीएसएनएल के अधिकारियों के अनुसार शहर के कई इलाकों में सड़क व नाली मरम्मत के दौरान केबुल को क्षति पहुंच रही है, जिससे आये दिन टेलीफोन ठप होने की शिकायत मिल रही है. वीआइपी लाइन ठप रहने के कारण सोमवार को दिन भर केबुल जोड़ने का काम चलता रहा. इधर, कांके क्षेत्र में भी कई दिनों से टेलीफोन व ब्राड बैंड सेवा ठप है.