डॉ शैलेश पंडित सात जुलाई तक न्यायिक हिरासत में
रांची : दूरदर्शन केंद्र रांची के उप महानिदेशक डॉ शैलेश पंडित को सोमवार को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश अखिल कुमार की अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उन्हें सात जुलाई तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का निर्देश दिया. गौरतलब है कि 24 जून को डॉ शैलेश पंडित को सीबीआइ की टीम […]
रांची : दूरदर्शन केंद्र रांची के उप महानिदेशक डॉ शैलेश पंडित को सोमवार को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश अखिल कुमार की अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उन्हें सात जुलाई तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का निर्देश दिया. गौरतलब है कि 24 जून को डॉ शैलेश पंडित को सीबीआइ की टीम ने गिरफ्तार किया था. उन पर दूरदर्शन केंद्र के एक कर्मचारी ने पांच हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगाया था. सीबीआइ की टीम ने इसके बाद डॉ सिन्हा के आवास की तलाशी ली थी. गिरफ्तारी के बाद डॉ सिन्हा ने अस्वस्थता की बात कही थी, जिसके बाद उन्हें 25 जून को रिम्स में भरती कराया गया था.