वीएलसीसी का समर डिलाइट ऑफर

फोटो हैरांची. वीएलसीसी रांची ने समर डिलाइट ऑफर पेश किया है. इसमें स्लिमिंग सोल्यूशंस के तहत वेट लॉस, इंच लॉस पैकेज पर फ्लैट 30 प्रतिशत व 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. इसमें चिकित्सक, डाइटिशियन, फिजियोथेरेपिस्ट की मदद से सर्विस दी जाती है. कंपनी द्वारा वन वीक स्लिमिंग ट्रायल की सुविधा शुरू की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 9:04 PM

फोटो हैरांची. वीएलसीसी रांची ने समर डिलाइट ऑफर पेश किया है. इसमें स्लिमिंग सोल्यूशंस के तहत वेट लॉस, इंच लॉस पैकेज पर फ्लैट 30 प्रतिशत व 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. इसमें चिकित्सक, डाइटिशियन, फिजियोथेरेपिस्ट की मदद से सर्विस दी जाती है. कंपनी द्वारा वन वीक स्लिमिंग ट्रायल की सुविधा शुरू की गयी है. 5000 रुपये मूल्य वाली यह सर्विस फ्री दी जा रही है. वहीं कंपनी ने दो नये हेयर ट्रिटमेंट केराफ्यूजन व साइसटाइन पेश किया है. इससे बाल सॉफ्ट होने के साथ ही स्वास्थ्य भी होते हैं. यह ट्रिटमेंट तीन से चार माह तक फायदा पहुंचाता है. वीएलसीसी में कंबो ब्यूटी ऑफर 999 रुपये में पेश किया गया है. इसमें सिर से पैर तक की सर्विस उपलब्ध है. लॉरियल रिबाउंडिंग यहां 6999 रुपये में उपलब्ध करायी गयी है. लालपुर शाखा में ग्राहकों को 20 प्रतिशत की फ्लैट छूट दी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version