उग्रवादियों से मिल रही है धमकी(आंनद भैया के खबर का जोड़)
रांची: विधायक निर्मला देवी ने कहा कि जब से उन्होंने आम्रपाली परियोजना के विस्थापितों के हक की आवाज उठायी है, उन्हें असामाजिक तत्वों की ओर से धमकी दी जा रही है. 18 जून को प्रोजेक्ट स्थल के समीप ग्रामीण धरना दे रहे थे. उस कार्यक्रम में जाने के बाद मुझे धमकी दी गयी कि इस […]
रांची: विधायक निर्मला देवी ने कहा कि जब से उन्होंने आम्रपाली परियोजना के विस्थापितों के हक की आवाज उठायी है, उन्हें असामाजिक तत्वों की ओर से धमकी दी जा रही है. 18 जून को प्रोजेक्ट स्थल के समीप ग्रामीण धरना दे रहे थे. उस कार्यक्रम में जाने के बाद मुझे धमकी दी गयी कि इस बार तो आप आ गये, अगली बार से यदि आयेंगी, तो खून खराबा होना तय है. उन्होंने कहा कि उन्होंने तत्काल धमकी की सूचना एसपी को दी, लेकिन थोड़ी देर बाद एसपी का फोन स्वीच ऑफ आया. फिर सूचना बोकारो आइजी को देनी चाही, तो उधर से जवाब आया कि आपने रांग नंबर लगाया है.