सीएम ने दिया जांच का आदेश
रिम्स में नवजात के शव को नांेचे जाने का मामला स्वास्थ्य सचिव को दिया जांच का आदेशतीन दिनों में मांगी रिपोर्टवरीय संवाददातारांची : रिम्स में गत दिन एक नवजात बच्चे को जानवर द्वारा खाये जाने के मामले पर सीएम ने कड़ी नाराजगी जतायी है. उन्होंने स्वास्थ्य सचिव के विद्यासागर को जांच कमेटी बनाकर जांच कराने […]
रिम्स में नवजात के शव को नांेचे जाने का मामला स्वास्थ्य सचिव को दिया जांच का आदेशतीन दिनों में मांगी रिपोर्टवरीय संवाददातारांची : रिम्स में गत दिन एक नवजात बच्चे को जानवर द्वारा खाये जाने के मामले पर सीएम ने कड़ी नाराजगी जतायी है. उन्होंने स्वास्थ्य सचिव के विद्यासागर को जांच कमेटी बनाकर जांच कराने का निर्देश दिया है. साथ ही तीन दिनों में रिपोर्ट भी मांगी है. सीएम ने कहा कि ऐसी घटनाएं दुखद और शर्मनाक हैं. उन्होंने हिदायत दी है कि भविष्य में ऐसी घटना हुई तो अस्पताल प्रबंधन के लिए लोग बख्शे नहीं जायेंगे. इस मामले में भी दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा.