टाटीसिलवे : सड़क बदहाल….एक तसवीर ट्रैक पर है
रांची : टाटीसिलवे से खेलगांव जाने वाली सड़क आदर्श नगर के पास जर्जर हो गयी है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. एनएच-33 की ओर जाने वाले भारी वाहनों से इनकी हालत रोज बिगड़ रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार रात को यहां से गुजरने वाले ट्रक, बस व ट्रेलर के ब्रेक की आवाज […]
रांची : टाटीसिलवे से खेलगांव जाने वाली सड़क आदर्श नगर के पास जर्जर हो गयी है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. एनएच-33 की ओर जाने वाले भारी वाहनों से इनकी हालत रोज बिगड़ रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार रात को यहां से गुजरने वाले ट्रक, बस व ट्रेलर के ब्रेक की आवाज उन्हें सोने नहीं देती. वहीं ब्रेक नहीं लगाने पर गड्ढा पार करते वक्त जोरदार आवाज होती है. इससे सड़क तेजी से टूट रही है तथा किसी हादसे की आशंका बनी हुई है. लोगों ने सड़क दुरुस्त करने की मांग की है.