डिजिटल इंडिया की तैयारी की समीक्षा हुई

तसवीर ट्रैक पर हैवरीय संवाददाता, रांचीडिजिटल इंडिया सप्ताह एक जुलाई से मनाये जाने को लेकर सोमवार को डीडीसी वीरेंद्र कुमार सिंह ने बैठक बुलायी. इसमें डिजिटल इंडिया सप्ताह की तैयारी की समीक्षा की गयी. इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम चार बजे करेंगे. इस दौरान सारे पंचायत प्रतिनिधियों को उपस्थित रहने का निर्देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 10:04 PM

तसवीर ट्रैक पर हैवरीय संवाददाता, रांचीडिजिटल इंडिया सप्ताह एक जुलाई से मनाये जाने को लेकर सोमवार को डीडीसी वीरेंद्र कुमार सिंह ने बैठक बुलायी. इसमें डिजिटल इंडिया सप्ताह की तैयारी की समीक्षा की गयी. इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम चार बजे करेंगे. इस दौरान सारे पंचायत प्रतिनिधियों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि इसकी तैयारी सारे बीडीओ अपने-अपने प्रखंड में करेंगे. इस अवसर पर डीआरडीए निदेशक रामलखन गुप्ता, एलडीएम एसडी घोषाल, सूचना विज्ञान पदाधिकारी दीपक कुमार, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे.डिजिटल लॉकर सिस्टमडिजिटल लॉकर सिस्टम में कोई भी व्यक्ति अपना एवं परिवार से जुड़े दस्तावेज जैसे प्रमाण पत्र, जॉब कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, इत्यादि संबंधित कागजात वेब स्पेस में रखे जायेंगे. पूरे सप्ताह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे -दो जुलाई को डिजिटल लॉकर सिस्टम के संबंध में प्रखंड मुख्यालयों में विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित किया जायेगा. 3 जुलाई 2015 को नागरिकों से संबंधित दस्तावेजों को ऑनलाइन किये जाने से संबंधी प्रशिक्षण दिया जायेगा – 6 जुलाई 2015 को जिले के डीपीएस विद्यालय में आइटी क्विज प्रतियोगिता आयोजित होगी.

Next Article

Exit mobile version