profilePicture

कोयला घोटाला में सीबीआइ ने जांच रपट दाखिल की

नयी दिल्ली. सीबीआइ ने राज्यसभा सदस्य विजय दर्डा की कथित संलिप्तता वाले एक कोयला घोटाले मामले में अपनी जांच रपट सोमवार को विशेष अदालत के समक्ष दाखिल की और अदालत को सूचित किया कि इस मामले में एक सरकारी अधिकारी के खिलाफ मामला चलाने की अनुमति का मामला केंद्रीय कोयला मंत्रालय के पास विचाराधीन है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 10:04 PM

नयी दिल्ली. सीबीआइ ने राज्यसभा सदस्य विजय दर्डा की कथित संलिप्तता वाले एक कोयला घोटाले मामले में अपनी जांच रपट सोमवार को विशेष अदालत के समक्ष दाखिल की और अदालत को सूचित किया कि इस मामले में एक सरकारी अधिकारी के खिलाफ मामला चलाने की अनुमति का मामला केंद्रीय कोयला मंत्रालय के पास विचाराधीन है. यह अधिकारी सेवानिवृत्त हो चुका है.एजेंसी ने अदालत को सूचित किया है कि उसने एलएस जानोती के खिलाफ अभियोजन की मंजूरी संबंधी अपने आवेदन के संबंध में मंत्रालय से जानकारी मांगी थी. जानोती गृह मंत्रालय में अवर सचिव पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं. कोयला मंत्रालय के निदेशक (सतर्कता) ने एजेंसी को सूचित किया कि यह मामला मंत्रालय के समक्ष विचाराधीन है. सीबीआइ ने सीबीआइ के विशेष जज भरत पराशर को बताया कि जानोती सेवानिवृत्त हो चुके हैं और सक्षम प्राधिकार ने उनके खिलाफ अभियोजन की अनुमति देने से इनकार नहीं किया है इसलिए इस मामले में उनकी कथित भूमिका के लिए जानोती के खिलाफ संज्ञान लेने में कोई रुकावट नहीं है. अदालत ने सीबीआइ की रपट को देखते हुए मामले की अगली सुनवाई 16 जुुलाई को तय की है.

Next Article

Exit mobile version