गोधराकांड का अरोपी शहडोल से गिरफ्तार
शहडोल. गुजरात के एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (एटीएस) का एक दल रविवार को यहां से गोधरा कांड के एक आरोपी को गिरफ्तार कर अहमदाबाद ले गयी. शहडोल के टीआइ ने बताया कि गुजरात एटीेस की टीम ने उन्हें बताया कि 27 फरवरी, 2002 को गुजरात में हुए गोधरा कांड में मोहम्मद इरफान आरोपी था. उसके खिलाफ […]
शहडोल. गुजरात के एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (एटीएस) का एक दल रविवार को यहां से गोधरा कांड के एक आरोपी को गिरफ्तार कर अहमदाबाद ले गयी. शहडोल के टीआइ ने बताया कि गुजरात एटीेस की टीम ने उन्हें बताया कि 27 फरवरी, 2002 को गुजरात में हुए गोधरा कांड में मोहम्मद इरफान आरोपी था. उसके खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी हुआ था. ज्ञात हो कि इरफान तीन साल से शहडोल के इतवारी मोहल्ला में अपने ससुराल में रह रहा है. उसके ससुर ने अपनी आधी संपत्ति उसके नाम कर दी थी. इससे पहले वह पत्नी और बच्चों के साथ बुलंदशहर में रहता था और यहां फेरी लगाकर कंबल, दरी, चादर आदि बेचता था.