फोटो अमित भैया रांची. 16 जून को रांची रेलवे स्टेशन से गुम हुई एक वर्षीय बच्ची निर्मला शिशु भवन हिनू में सुरक्षित है. संस्था के सदस्यों ने कहा है बच्ची जिनके भी हों, वह बच्ची की पहचान बता कर उसे ले जा सकते हैं. रांची रेलवे स्टेशन के पास से सोनी देवी को बच्ची मिली थी. उन्होंने रांची चाइल्ड लाइन को सूचना दी थी. सूचना चुटिया पुलिस को भी दी गयी थी. बाद में चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की ओर से बच्ची को 17 जून को मिशनरी ऑफ चैरिटी निर्मला शिशु भवन को सौंप दिया गया था.
गुमशुदा बच्ची शिशु भवन में
फोटो अमित भैया रांची. 16 जून को रांची रेलवे स्टेशन से गुम हुई एक वर्षीय बच्ची निर्मला शिशु भवन हिनू में सुरक्षित है. संस्था के सदस्यों ने कहा है बच्ची जिनके भी हों, वह बच्ची की पहचान बता कर उसे ले जा सकते हैं. रांची रेलवे स्टेशन के पास से सोनी देवी को बच्ची मिली […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है