डीआइजी ने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया
संवाददाता, रांची डीआइजी एके सिंह ने न्यू पुलिस लाइन का निरीक्षण किया. वे दिन के दस बजे पुलिस लाइन गये थे और शाम सात बजे तक रहा. विदित हो साल में एक बार डीआइजी पुलिस लाइन का निरीक्षण करते है. डीआइजी पुलिस लाइन में नौ घंटो के दौरान हर विभाग की समीक्षा की. परेड का […]
संवाददाता, रांची डीआइजी एके सिंह ने न्यू पुलिस लाइन का निरीक्षण किया. वे दिन के दस बजे पुलिस लाइन गये थे और शाम सात बजे तक रहा. विदित हो साल में एक बार डीआइजी पुलिस लाइन का निरीक्षण करते है. डीआइजी पुलिस लाइन में नौ घंटो के दौरान हर विभाग की समीक्षा की. परेड का भी निरीक्षण किया. कई पुलिसकर्मियों के कार्यों से खुश होकर रिवार्ड भी दिया और कुछ के कार्यों से नाखुश हुए तो उन्हें निंदन की सजा दी. इस दौरान एसएसपी प्रभात कुमार, सिटी एसपी जया रॉय, ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा, ट्रैफिक एसपी कार्तिक एस, दो डीएसपी व सदर इंस्पेक्टर उपस्थित थे.