अमिताभ, सलमान, अक्षय, धोनी दुनिया के सर्वाधिक पेड सेलिब्रिटी में शामिल
न्यू यॉर्क. बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, सलमान खान, अक्षय कुमार और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 100 सबसे अधिक पेड सेलिब्रिटी में शामिल हैं. हालांकि, इस सालाना सूची में अमेरिकी बॉक्सर फ्लॉइड मेवेदर शीर्ष स्थान पर हैं. फोर्ब्स 2015 सूची ‘सेलिब्रिटी 100 : द वर्ल्ड टॉप पेड इंटरटेनर्स 2015’ में मेवेदर 30 […]
न्यू यॉर्क. बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, सलमान खान, अक्षय कुमार और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 100 सबसे अधिक पेड सेलिब्रिटी में शामिल हैं. हालांकि, इस सालाना सूची में अमेरिकी बॉक्सर फ्लॉइड मेवेदर शीर्ष स्थान पर हैं. फोर्ब्स 2015 सूची ‘सेलिब्रिटी 100 : द वर्ल्ड टॉप पेड इंटरटेनर्स 2015’ में मेवेदर 30 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ शीर्ष पर हैं. इस एलिट वैश्विक क्लब में जगह बनाते हुए अमिताभ और खान 71 वें स्थान पर हैं. इनमें प्रत्येक की कमाई 3.35 करोड़ डॉलर की है. 3.25 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ अक्षय कुमार 76 वें स्थान पर हैं. धोनी 3.1 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ 82 वें स्थान पर हैं. गौरतलब है कि भारत के मौजूदा दौर के सबसे बड़े स्टार शाहरुख खान और कोई भी महिला सेलिब्रिटी इस सूची में जगह नहीं बना सकी. फोर्ब्स 1999 से हर साल सेलेब 100 सूची जारी करता है. इसने मनोरंजन की दुनिया में आए जबरदस्त बदलाव का जिक्र किया है. इसने अपनी पद्धति बदल दी है और पहली बार सूची सचमुच में अंतरराष्ट्रीय बनायी है, बजाय अमेरिका केंद्रित के. फोर्ब्स के मुताबिक, उसने दुनिया के 100 सर्वाधिक पेड सेलिब्रिटी की सूची बनायी है और इसमें राष्ट्रीयता की परवाह नहीं की गयी है.