कांग्रेस एससी मोरचा की बैठक

रांची : कांग्रेस अनुसूचित जाति, संगठन को दुरुस्त करेगा. अनुसूचित जाति की समस्या और अधिकार की आवाज बुलंद की जायेगी. सोमवार को कांग्रेस एससी मोरचा की बैठक हुई. इसमें 29 जून से लेकर 14 अप्रैल 2016 तक के कार्यक्रम की घोषणा की गयी. बैठक में तय किया गया कि एससी मोरचा द्वारा संविधान निर्माता बाबा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 6:41 AM
रांची : कांग्रेस अनुसूचित जाति, संगठन को दुरुस्त करेगा. अनुसूचित जाति की समस्या और अधिकार की आवाज बुलंद की जायेगी. सोमवार को कांग्रेस एससी मोरचा की बैठक हुई. इसमें 29 जून से लेकर 14 अप्रैल 2016 तक के कार्यक्रम की घोषणा की गयी.
बैठक में तय किया गया कि एससी मोरचा द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीम राव आंबेडकर की 125 वीं जयंती राज्यभर में धूमधाम से मनायी जायेगी. जन्म शताब्दी समारोह प्रमंडल, जिला और प्रखंड स्तर पर आयोजित की जायेगी. इस अवसर पर जगह-जगह सेमिनार आयोजित किये जायेंगे. जन्म शताब्दी समारोह को संकल्प सम्मेलन के रूप में मनाया जायेगा.
कांग्रेस अनुसूचित जाति के चेयरमैन सुरेन राम ने बताया कि सम्मेलन में प्रदेश और केंद्रीय स्तर के नेताओं को विशेष रूप से आमंत्रित किया जायेगा. सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, आलमगीर आलम, सांसद प्रदीप बलमुचु, सुबोधकांत सहाय सहित कई वरीय नेताओं को आमंत्रित किया जायेगा. बैठक में रांची, जमशेदपुर, गढ़वा, देवधर में सम्मेलन आयोजित करने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई.

Next Article

Exit mobile version