बंधन तिग्गा ने समन्वय समिति से इस्तीफा दिया

रांची : आदिवासी-मूलवासी समन्वय समिति के अध्यक्ष धर्मगुरु बंधन तिग्गा एवं प्रवक्ता एस अली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सोमवार को कांटाटोली में समिति की बैठक आयोजित की गयी थी, जिसमें दोनों ने अपना इस्तीफा दिया. बैठक में 28 जून की बंदी वापस लेने की परिस्थिति पर विचार किया गया. समिति के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 6:42 AM
रांची : आदिवासी-मूलवासी समन्वय समिति के अध्यक्ष धर्मगुरु बंधन तिग्गा एवं प्रवक्ता एस अली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सोमवार को कांटाटोली में समिति की बैठक आयोजित की गयी थी, जिसमें दोनों ने अपना इस्तीफा दिया. बैठक में 28 जून की बंदी वापस लेने की परिस्थिति पर विचार किया गया. समिति के अध्यक्ष धर्मगुरु बंधन तिग्गा व प्रवक्ता एस अली से स्पष्टीकरण पूछा गया कि आखिर किस परिस्थिति में उन्होंने बंदी वापस लेने की घोषणा की, जबकि इसकी तैयारी हो चुकी थी.
समिति के राजू महतो ने कहा कि बंधन तिग्गा व एस अली की वजह से लोगों में भ्रम फैला और बंद नहीं हो सका. उन्होंने जानकारी दी कि चार जुलाई को समिति की विस्तारित बैठक होगी, जिसमें स्थानीयता के मुद्दे पर आंदोलन तेज करने से संबंधित विचार किया जायेगा. बैठक में राजू महतो, प्रेमशाही मुंडा, देवीदयाल कुशवाहा, मो हाशिम, अरुण महतो, अभय भुंटकुंवर, संतोष महतो, वीरेंद्र जायसवाल सहित अन्य उपस्थित थे.
आदिवासियों में बिखराव आया है : बंधन तिग्गा
बंधन तिग्गा ने कहा कि आदिवासी मूलवासी हितों को लेकर वह समन्वय समिति से एक आम सदस्य के रूप में जुड़े रहेंगे. आदिवासियों व मूलवासियों को उनका हक दिलाने के लिए कार्य करेंगे. आदिवासियों में बिखराव आया है, जिसका फायदा दूसरे उठा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version