अपनी उपलब्धियां सामने लायें : सुधीर

रांची : एटीआइ के महानिदेशक सुधीर प्रसाद ने यहां के पंचायतों के बारे में कहा कि सारी उपलब्धियों के संकलन की जरूरत है. इसके संबंध में एक सक्सेस स्टोरी प्रकाशित करायी जाये. श्री प्रसाद ने पंचायतों से टैक्स वसूली में तेजी लाने की जरूरत है. वह सोमवार को एटीआइ सभागार में पंचायत प्रतिनिधियों के वीडियो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 6:47 AM
रांची : एटीआइ के महानिदेशक सुधीर प्रसाद ने यहां के पंचायतों के बारे में कहा कि सारी उपलब्धियों के संकलन की जरूरत है. इसके संबंध में एक सक्सेस स्टोरी प्रकाशित करायी जाये.
श्री प्रसाद ने पंचायतों से टैक्स वसूली में तेजी लाने की जरूरत है. वह सोमवार को एटीआइ सभागार में पंचायत प्रतिनिधियों के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे. कार्यक्रम का आयोजन यू निसेफ, साख फाउंडेशन व एटीआइ की ओर से किया गया था. यहां गुजरात के पुनसारी पंचायत के सरपंच से विकास के बारे में जानकारी ली गयी.
सरपंच ने विकास के मॉडल पर विस्तार से प्रकाश डाला. इससे रांची, खूंटी सहित अन्य जगहों के मुखिया अवगत हुए. उन्हें बताया गया कि किस तरह पुनसारी विकास की ओर से तेजी से अग्रसर हुआ. आज पुनसारी राज्य का सर्वाधिक विकसित पंचायत है. वहां सारी सुविधाएं हैं. राज्य के मुखिया ने इस मॉडल की जानकारी लेकर आपस में विचार-विमर्श किया. मौके पर यूनिसेफ के प्रेम चंद व साख फाउंडेशन के मनोज सिंह सहित अन्य उपस्थित हुए.

Next Article

Exit mobile version