Advertisement
सांख्यिकी का महत्व बढ़ गया है
रांची : राज्य के अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय के तत्वावधान में सांख्यिकी दिवस का आयोजन किया गया. धुर्वा स्थित मत्स्य निदेशालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीएयू के सांख्यिकी विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ किशोरी सिन्हा ने कहा कि आज सांख्यिकी का महत्व बहुत बढ़ गया है. इसके बिना विकास की रूपरेखा तय नहीं […]
रांची : राज्य के अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय के तत्वावधान में सांख्यिकी दिवस का आयोजन किया गया. धुर्वा स्थित मत्स्य निदेशालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीएयू के सांख्यिकी विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ किशोरी सिन्हा ने कहा कि आज सांख्यिकी का महत्व बहुत बढ़ गया है. इसके बिना विकास की रूपरेखा तय नहीं हो सकती है.
विभाग के निदेशक पार्थ सारिथी चौधरी ने सांख्यिकी दिवस आयोजन की जानकारी दी. संयुक्त निदेशक डॉ प्रवीण गुप्ता ने कहा कि गलत आंकड़े से विकास पर विपरीत असर पड़ता है. इस मौके पर उप निदेशक प्रमोद कुमार सिन्हा, उप निदेशक हृदय कुमार सिन्हा, चंद्रशेखर मांझी, मनोज कुमार, राजकुमार प्रसाद, वीरेंद्र कुमार महतो ने भी लोगों को संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement