सड़क हादसे में धुर्वा थाने के दारोगा की मौत
रांची : धुर्वा थाना के दारोगा आरपी सिंह सोमवार को रात करीब 11 बजे सड़क हादसे में जख्मी हो गये. उन्हें रिम्स में भरती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि वह गश्ती के बाद तिरिल आश्रम की ओर से वापस घर लौट रहे थे, इसी दौरान एक […]
रांची : धुर्वा थाना के दारोगा आरपी सिंह सोमवार को रात करीब 11 बजे सड़क हादसे में जख्मी हो गये. उन्हें रिम्स में भरती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.
बताया जाता है कि वह गश्ती के बाद तिरिल आश्रम की ओर से वापस घर लौट रहे थे, इसी दौरान एक ट्रक ने पीछे से उनकी बाइक को धक्का मार दिया. इस दुर्घटना में वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. धक्का मारने के बाद चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया. दारोगा की मौत की पुष्टि देर रात धुर्वा इंस्पेक्टर हरीशचंद्र सिंह ने की.