कडरू मोड़ के पास पहुंचे हथियारों से लैस अपराधी

रांची : अपराधियों ने सोमवार की रात करीब 10 बजे कडरु मोड़ के पास शराब व्यवसायी व स्टेशन रोड स्थित होटल शिवालिक के मालिक व शराब व्यवसायी अनूप चावला को गोली मार दी. व्यवसायी को दो गोली जांघ में, जबकि एक गोली पेट में लगी है. घटना के बाद घायल अनूप चावला को पहले गुरुनानक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 6:57 AM
रांची : अपराधियों ने सोमवार की रात करीब 10 बजे कडरु मोड़ के पास शराब व्यवसायी व स्टेशन रोड स्थित होटल शिवालिक के मालिक व शराब व्यवसायी अनूप चावला को गोली मार दी. व्यवसायी को दो गोली जांघ में, जबकि एक गोली पेट में लगी है. घटना के बाद घायल अनूप चावला को पहले गुरुनानक अस्पताल ले जाया गया. उसके बाद मेडिका अस्पताल में भरती कराया गया है. वहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार जिस वक्त घटना घटी, उस वक्त अनूप चावला अपनी शराब दुकान के काउंटर पर बैठे हुए थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दो अपराधी बाइक से कडरू मोड़ के पास पहुंचे.
एक अपराधी सड़क पर बाइक स्टार्ट कर खड़ा रहा, जबकि दूसरा अपराधी दुकान के पास पहुंचा और अचानक फायरिंग शुरू कर दी. बताया जाता है कि फायरिंग के पूर्व अपराधी से अनूप चावला की बकझक भी हुई, जिसके बाद अपराधी ने रिवाल्वर से तीन गोली चला दी.घटना के बाद दोनों अपराधी बाइक से ओवरब्रिज की ओर भाग निकले. अपराधियों को भागता देख अनूप चावला के चालक रामप्रवेश ने गाड़ी से अपराधियों का पीछा भी किया.
अपराधी डोरंडा से कुसई कॉलोनी होते हुए घाघरा की ओर भाग रहे थे, लेकिन बीच में एक ट्रक आ जाने के कारण चालक ट्रक को ओवरटेक नहीं कर पाया, जिस वजह से अपराधी भाग निकलने में सफल रहे. इधर, घटना के बाद आनन-फानन में दुकान के कर्मचारियों व अन्य लोगों ने अनूप चावला को एक गाड़ी से गुरुनानक अस्पताल पहुंचाया. सूचना मिलने के बाद चुटिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी पुलिस
सिटी एसपी ने बताया कि दुकान की बार में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की तस्वीर व पूरी घटना की जानकारी मिल जायेगी. सीसीटीवी फुटेज खंगालने से अपराधियों ने घटना को किस प्रकार अंजाम दिया, इसकी जानकारी पुलिस को मिल जायेगी
पुलिस प्रशासन फेल: कांग्रेस
घटना को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत और महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष संजय पांडेय ने चिंता जतायी है. नेताओं का कहना है कि राजधानी में कानून व्यवस्था फेल है. आमलोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version