कैबिनेट के फैसलों को लागू करने में न करें देर

सभी सचिवों को मुख्य सचिव का निर्देश रांची : मुख्य सचिव राजीव गौबा ने सभी सचिवों को मंत्रिपरिषद के फैसलों पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया है. श्री गौबा ऊर्जा, गृह, कला संस्कृति एवं कल्याण विभाग के वित्तीय वर्ष 2015-16 की वार्षिक योजना की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने ऊर्जा सचिव एसकेजी रहाटे को माध्यमिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 7:01 AM
सभी सचिवों को मुख्य सचिव का निर्देश
रांची : मुख्य सचिव राजीव गौबा ने सभी सचिवों को मंत्रिपरिषद के फैसलों पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया है. श्री गौबा ऊर्जा, गृह, कला संस्कृति एवं कल्याण विभाग के वित्तीय वर्ष 2015-16 की वार्षिक योजना की समीक्षा कर रहे थे.
उन्होंने ऊर्जा सचिव एसकेजी रहाटे को माध्यमिक की परीक्षा देने वाले एसटी, एससी बच्चों के बीच सोलर एलक्ष्डी लैंप का वितरण जल्द कराने के निर्देश दिये. कहा कि जिन सरकारी भवनों की छत पर सोलर पावर प्लांट लगवाने हैं, उनकी लिस्ट बनाकर अधिष्ठापन की प्रक्रिया शुरू करें.
ऊर्जा सचिव ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्राम योजना के अंतर्गत 24 जिलों के लिए कुल 5800 करोड़ का डीपीआर बनाकर भारत सरकार को अनुमोदनार्थ भेजा गया है.
श्री रहाटे ने अटल ग्राम ज्योति योजना एवं तिलका मांझी कृषि पंप योजना लागू करने के लिए आवश्यक कार्रवाई के बारे में भी बताया. मुख्य सचिव ने गृह विभाग की समीक्षा करते हुए आदिम जनजाति बटालियन की स्थापना एवं दस हजार सिपाहियों की नियुक्ति प्रक्रिया के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. कहा कि सिपाहियों की नियुक्ति के लिए कर्मचारी चयन आयोग लिखित परीक्षा आयोजित करायेगा. जबकि शारीरिक क्षमता की परीक्षा गृह विभाग द्वारा आयोजित की जायेगी.
मुख्य सचिव ने कारा महानिरीक्षक को राज्य के सभी 45 जेलों में लगे जैमरों का 2 जी से 3 जी अपग्रेडेशन का काम अगले तीन महीनों में पूरी करने के निर्देश दिये. कारा महानिरीक्षक को जेलों का लगातार निरीक्षण करने और कारा सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने को कहा.
श्री गौबा ने आरक्षी महानिरीक्षक आरके मल्लिक को चाकुलिया में कांस्टेबल ट्रेनिंग स्कूल की स्थापना का काम जल्द आरंभ करने के निर्देश दिये. उन्होंने कला संस्कृति खेलकूद युवा कार्य तथा पर्यटन विभाग के सचिव अविनाश कुमार को खेल विश्वविद्यालय क्रियाशील बनाने के लिए अधिकारियों के साथ लगातार बैठक करने को कहा. उन्होंने कहा कि जिन स्थलों पर पर्यटन की संभवना है, उनको पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार की जानी चाहिए.
कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ने कल्याण सचिव वंदना डाडेल को स्वीकृत्यादेश जारी करने के निर्देश दिये. इसके लिए राज्य के छात्रवासों का आवश्यकतानुसार उन्नयन कराने व गर्मी छुट्टी के बाद सभी छात्र-छात्रओं के बीच छात्रवृत्ति का वितरण जल्द करने को कहा.

Next Article

Exit mobile version