फोटो जायेगा….बसपा नेता ने दी इफ्तार पार्टी

30 हैदर 01. इफ्तार पार्टी में शामिल लोग.हैदरनगर (पलामू). प्रखंड के कुड़वा गांव में पंचायत समिति सदस्य शहरे बानो के पति बसपा के प्रखंड अध्यक्ष मो इसरार खा ने सोमवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. इसमें प्रखंड व आसपास के इलाके से कई लोग शामिल हुए. मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इरफान सिद्दीकी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 4:04 PM

30 हैदर 01. इफ्तार पार्टी में शामिल लोग.हैदरनगर (पलामू). प्रखंड के कुड़वा गांव में पंचायत समिति सदस्य शहरे बानो के पति बसपा के प्रखंड अध्यक्ष मो इसरार खा ने सोमवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. इसमें प्रखंड व आसपास के इलाके से कई लोग शामिल हुए. मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इरफान सिद्दीकी, अफरोज अहमद सिद्दीकी, मुखिया अबुनसर सिद्दीकी, शाह मोहम्मद खां मुख्य रूप से मौजूद थे. इफ्तार के बाद मगरीब की नमाज कुड़वा गांव की मसजिद में अदा की गयी. मौके पर अल्लाउद्दीन खां, शेख खुर्शीद अहमद, नुरुल्लाह खां, अरशुद्दीन खां, मो इद्रीस खां, नवाजिश, हाफिज सलाहुद्दीन खां, मो एहसान अहमद के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version