फोटो जायेगा….तीन सेवानिवृत्त चौकीदारों को दी गयी विदाई

30 हैदर 02. सेवानिवृत्त चौकीदारों के साथ थाना प्रभारी व अन्य.हैदरनगर (पलामू). एक जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैदरनगर थाना के तीन चौकीदारों को थाना प्रभारी व पुलिस कर्मियों ने विदाई दी. इनमें परता गांव के श्यामा दुसाध, भदुआ के वशिष्ठ पासवान व कोसियारा के मो हकीम शामिल हैं. इन्हें थाना प्रभारी भिखारी राम, एएसआइ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 4:04 PM

30 हैदर 02. सेवानिवृत्त चौकीदारों के साथ थाना प्रभारी व अन्य.हैदरनगर (पलामू). एक जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैदरनगर थाना के तीन चौकीदारों को थाना प्रभारी व पुलिस कर्मियों ने विदाई दी. इनमें परता गांव के श्यामा दुसाध, भदुआ के वशिष्ठ पासवान व कोसियारा के मो हकीम शामिल हैं. इन्हें थाना प्रभारी भिखारी राम, एएसआइ रामाकांत तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता अजहर अली व चौकीदार दफादार संघ की ओर से छाता, गमछा, वस्त्र समेत कई उपहार दिये गये. मौके पर पुलिस कर्मियों में रामाधार चौधरी, डीके सिंह, अरुण कुमार, विजय कुमार, तिलका सोरेन के अलावा रामचंद्र राम, महेंद्र राम, नंदलाल पासवान, बिरजा पासवान आदि मौजूद थे. उधर, हुसैनाबाद थाना के अलारपुर गांव के चौकीदार अमरिका राम को सेवानिवृत्ति के उपरांत चौकीदार संघ बुधवार को विदाई देगा.

Next Article

Exit mobile version