अब रानी लक्ष्मीबाई बनेंगी कंगना
मुंबई. बॉलीवुड निर्देशक केतन मेहता का कहना है कि अभिनेत्री कंगना रनौत उनकी अगली बायोपिक फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाने के लिए पूरी तरह से उपयुक्त हैं. कंगना की हालिया फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ कामयाब रही है और उन्हें दर्शकों से खासी सराहना मिली है. मेहता ने कहा कि कंगना इसमें शामिल […]
मुंबई. बॉलीवुड निर्देशक केतन मेहता का कहना है कि अभिनेत्री कंगना रनौत उनकी अगली बायोपिक फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाने के लिए पूरी तरह से उपयुक्त हैं. कंगना की हालिया फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ कामयाब रही है और उन्हें दर्शकों से खासी सराहना मिली है. मेहता ने कहा कि कंगना इसमें शामिल हैं और उन्हें स्क्रि प्ट पसंद आयी है. यह लाइफटाइम भूमिका है. उन्होंने कहा कि वह अभी चोटी पर हैं और वह अच्छा काम कर रही हैं. भूमिका में जान डालने के लिए कंगना को घुड़सवारी और तलवारबाजी का प्रशिक्षण लेना होगा.मेहता ने इसके पहले 2005 में मंगल पांडेय के जीवन पर बायोपिक फिल्म बनायी थी, जिसमें आमिर खान ने मुख्य भूमिका निभायी थी. मेहता ने अन्य कलाकारों के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है. उन्होंने कहा कि कलाकारों के चयन की प्रक्रि या चल रही है और हम इसकी घोषणा जल्दी ही करेंगे. वहीं कंगना इस फिल्म के अलावा जल्द ही फिल्म ‘रंगून’ में नजर आयेंगी. फिल्म में उनके अलावा सैफ अली खान और शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में होंगे.