नन्हें बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

शारदा ग्लोबल स्कूल में कठपुतली कार्यक्रम का आयोजनकांके. शारदा ग्लोबल स्कूल बुकरू में मंगलवार को छात्रों के बीच कठपुतली कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा केजी से लेकर कक्षा दो के बच्चों ने कठपुतलियों के माध्यम से कई शिक्षाप्रद कहानियों की जीवंत प्रस्तुति की. मुख्य अतिथि विधायक डॉ जीतूचरण राम ने कहा कि बच्चों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 5:04 PM

शारदा ग्लोबल स्कूल में कठपुतली कार्यक्रम का आयोजनकांके. शारदा ग्लोबल स्कूल बुकरू में मंगलवार को छात्रों के बीच कठपुतली कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा केजी से लेकर कक्षा दो के बच्चों ने कठपुतलियों के माध्यम से कई शिक्षाप्रद कहानियों की जीवंत प्रस्तुति की. मुख्य अतिथि विधायक डॉ जीतूचरण राम ने कहा कि बच्चों में सांस्कृतिक चेतना जागृत करना आवश्यक है. सभी विद्यालयों में इस तरह का कार्यक्रम होना चाहिए. प्राचार्या रंजना स्वरूप ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों का मानसिक विकास भी होता है. कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को विधायक डॉ जीतूचरण राम, चेयरमैन संजय शारदा, दीपक बंका व सह प्राचार्या जसमित कौर ने संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

Next Article

Exit mobile version