दोनों सीट अनारक्षित करने की मांग
अनगड़ा. भाजपा रांची जिला ग्रामीण के अध्यक्ष जैलेंद्र कुमार ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है. इसमें नवंबर में प्रस्तावित पंचायत चुनाव को लेकर अनगड़ा प्रखंड के जिला परिषद सदस्य की दोनों सीटों को अनारक्षित करने की मांग की है़ ज्ञापन में कहा गया है कि अनगड़ा में सामान्य जाति के लोगों की बहुलता है, इसलिए […]
अनगड़ा. भाजपा रांची जिला ग्रामीण के अध्यक्ष जैलेंद्र कुमार ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है. इसमें नवंबर में प्रस्तावित पंचायत चुनाव को लेकर अनगड़ा प्रखंड के जिला परिषद सदस्य की दोनों सीटों को अनारक्षित करने की मांग की है़ ज्ञापन में कहा गया है कि अनगड़ा में सामान्य जाति के लोगों की बहुलता है, इसलिए अनगड़ा पूर्वी एवं पश्चिमी सीट को आरक्षण से मुक्त रखने की जरूरत है. फिलहाल ये सीटें एसटी महिला के लिए आरक्षित है़