दो कार की टक्कर में छह घायल

फोटो :- दुघर्टनाग्रस्त कारेंचालक समेत तीन गंभीरइटकी. रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के सेमरा पतरा के समीप मंगलवार को दो कार की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में दोनों कार के चालक, तीन महिला सहित छह लोग घायल हो गये. घटना के बाद पहुंची इटकी पुलिस घायलों को अपने वाहन से रिम्स ले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 6:04 PM

फोटो :- दुघर्टनाग्रस्त कारेंचालक समेत तीन गंभीरइटकी. रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के सेमरा पतरा के समीप मंगलवार को दो कार की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में दोनों कार के चालक, तीन महिला सहित छह लोग घायल हो गये. घटना के बाद पहुंची इटकी पुलिस घायलों को अपने वाहन से रिम्स ले गयी. घायलों में कार चालकों के अलावा एक महिला की हालत गंभीर बतायी जा रही है. कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है. जानकारी के अनुसार, जेएच01एजे-1442 नंबर की कार गुमला से रांची की ओर जा रही थी व इसमें कार चालक समेत दो लोग सवार थे, जबकि जेएच 08 सी-3012 नंबर की कार रांची से गुमला जा रही थी. इसमें कार चालक के अलावा तीन महिला सवार थी.

Next Article

Exit mobile version